गढ़वा, मई 17 -- धुरकी, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न जलसंकट के कारण पानी की तलाश में सुदूरवर्ती गांवों में वनक्षेत्र से जंगली जानवर पहुंच रहे हैं। इस कारण गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं कुछ जंगली जानवरों पर भी ग्रामीणों द्वारा शिकार किए जाने का संकट मंडरा रहा है। शनिवार सुबह जंगली सुअर गांव में पानी की तलाश में पहुंचने पर उसका शिकार करने ग्रामीणों उसके पीछे दौड़ने लगे। थानांतर्गत करवा पहाड़ के नोनाही टोले में बंदर का झुंड पहुंच गया। स्थानीय निवासी दसाई गोंड ने बताया कि उनके खपरैल मकान पर बंदरों का झुंड पानी के लिए भटक रहा था। उसी दौरान बंदरों की नजर बाल्टी में रखे पानी पर पड़ी। नीचे आकर बंदर पानी पीने लगे। काफी प्रयास के बाद बंदरों का झुंड वहां से भागा। वहीं करवा पहाड़ में ही लगी जलमीनार से गिरने वाले पानी पास ही गड्ढे में जमा होने ...