कन्नौज, जून 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र में ओवरलोड के चलते काट-काट कर मिल रही सप्लाई बिजली कटौती से गर्मी में लोगों में हा-हाकर मचा हुआ है। सौरिख क्षेत्र में भीषण गर्मी में ओवरलोड होने के कारण बिजली सप्लाई में कटौती की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं में हा-हाकार मचा हुआ है। शाम से ही लोगों को बिजली न मिलने के कारण गंभीर समस्याओं से सामना करना पड़ा। पूरी रात में 5 से 6 घंटे ही बिजली सप्लाई मिल सकी, जिससे लोग गर्मी में बेहाल हो गए है। सौरिख टाउन फीडर, टोल फीडर, सकरावा नलकूप, स्टेडियम फीडर, राजपुर नलकूप, सकरावा ग्रामीण फीडर को भी पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल सकी। जबकि व्यवसायिक संस्थाओं को भरपूर सप्लाई मिल रही है। सौरिख बिजली घर में 10-10 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो वर्तमान समय में ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं। वही छिबराम...