शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- करोड़ों के बजट, तमाम सरकारी योजनाएं, बिजनेस प्लान या फिर अन्य कोई कार्य बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए किए गए हों, लेकिन जिले की बिजली व्यवस्था जस की तस है। जिससे अब लोगों में बिजली निगम के प्रति कड़ी नाराजगी है। गर्मियों में रोस्टर के हिसाब से बिजली मिलने के लिए कई तरह के प्लान भी तैयार किए गए, लेकिन सब कुछ कागजों में चलता रहा। जिले की सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण इलाकों में है। जहां 24 में मात्र छह सात घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही है। जिले के बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र से करीब 105 गांव को दी जाने वाली बिजली सप्लाई तमाम फाल्ट के चलते बंद रहती है। जिससे क्षेत्र के करीब 14 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मुसीबत एक दिन नहीं बल्कि साल के सभी महीनों में रहती है। ऐसा ही बीते दिनों हो रहा है। शनिवार ...