गढ़वा, अप्रैल 26 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। उसकी अध्यक्षता प्रमुख दीप माला कुमारी और संचालन बीडीओ सतीश भगत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सीओ यशवंत नायक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विष्णु कांत, उप प्रमुख निजामुद्दीन खान, विधायक डॉ लालमोहन शामिल हुए। बैठक में प्रखंड द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने भीषण गर्मी के कारण गांवों में हो रही पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा। सदस्यों ने कहा कि लाखों रुपये की लागत से बने कई जलमीनार और चापाकल खराब हैं। ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। उस पर प्रमुख और बीडीओ द्वारा खराब चापाकल का सूची बनाकर मांग की गई ताकि सूची पीएचइडी को मरम्मती के लिए दिया जा सके। वहीं बीड...