पटना, मई 12 -- बिहार के लोगों को निर्बाध बिजली देने के लिए कंपनी ने खुले बाजार से बिजली खरीदने का निर्णय लिया है। बिजली कंपनी ने इस बाबत विनियामक आयोग के समक्ष एक याचिका दायर की थी। आयोग ने याचिका पर मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी सितम्बर तक जरूरत के अनुसार बाजार से बिजली की खरीदारी करेगी। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बिहार को चार नई यूनिटों से 1820 मेगावाट बिजली मिलनी है। इसमें नॉर्थ कर्णपुरा से 297 मेगावाट, बक्सर के चौसा की पहली इकाई से 561 मेगावाट और दूसरी इकाई से 561 मेगावाट, जबकि बाढ़ स्टेज एक की तीसरी इकाई से 401 मेगावाट बिजली मिलनी है। इन इकाइयों को मई-जून में ही शुरू हो जाना था, लेकिन कतिपय कारणों से इन यूनिटों से विधिवत बिजली उत्पादन में समय लग सकता है। ऐसे में कंपनी ने डीप पोर्टल और खुले बाजार से बिजली की ...