गिरडीह, मई 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जल जीवन मिशन, जलापूर्ति, स्वच्छता योजना सहित कई योजनाओं की बारी-बारी से बैठक कर समीक्षा की। जिसमें उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन, जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि पेयजल समस्या का त्वरित निराकरण करें। इस दौरान मिशन के तहत सभी गांवों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल संचालित योजनाओं में आ रही समस्याओं की जांच कर उचित समाधान करने की हिदायत दी। कहा कि भीषण ग...