चंदौली, मई 14 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। भीषण गर्मी शुरू होते ही जिले में बिजली पानी का संकट गहराने लगा है। बिजली विभाग और जलनिगम सहित ब्लॉक प्रशासन पर्याप्त मात्रा में पानी-बिजली उपलब्ध कराने का दावा भले कर रहा हो लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। नगर में कई इलाको में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हाल यह है कि जिले के सभी नौ ब्लॉकों में तकरीबन 26 हजार से अधिक हैंडपंप लगाए गए हैं और इसमें से लगभग 400 हैंडपंप मरम्मत और रिबोर के अभाव में खराब पड़े हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार इसमें सबसे अधिक नौगढ़ ब्लॉक में है जहां 100 हैंडपंप खराब हैं। यह हाल सिर्फ ग्रामीण इलाकों में नहीं बल्कि शहरी इलाके में भी है जहां बिजली कटौती और पानी के संकट से लोग जूझ रहे हैं। पीडीडीयू नगर पालिका से लेकर चकिया, चंदौली और सैयदराजा नगर पंचायत तक से होने वाली सप्लाई न...