प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भीषण गर्मी के दौरान मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सोमवार को आए कुल 275 मरीजों में 40 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित मिले। जबकि पखवाराभर पहले तक इनकी संख्या 15 से अधिक नहीं होती थी। डॉक्टर इसकी वजह दूषित पानी, बासी भोजन व अधिक गर्मी को बताकर दवा के साथ एहतियात बहुत जरूरी बता रहे हैं। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की संख्या इतनी बढ़ी कि उनकी लाइन को तीन जगह मोड़ना पड़ा। डॉ. मनोज खत्री ने बताया कि इस समय गर्मी इतनी अधिक पड़ रही कि खाने की सामग्री बहुत जल्द खराब हो जा रही है। बीमारी फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया की संख्या बढ़ गई है। वे खाने पीने या अन्य माध्यम से शरीर के भीतर पहुंचकर उल्टी दस्त फैला रहे हैं। धूप में निकलने वाले लोगों को भ...