बलरामपुर, जून 11 -- मौसम की मार अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल ट्रांसफार्मर नहीं उठा पा रहे लोड मंगलवार रात नगर के लगभग दर्जनभर मोहल्लों में चलता रहा बिजली की आंख मिचौली का खेल बलरामपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से जिलावासी परेशान हैं। बिजली विभाग कटौती का प्रमुख कारण अतिरिक्त लोड को बता रहा है। मंगलवार रात को शहर में रात भर बिजली की आवाजाही लगी रही। शहर की स्थिति यह है कि हर 20 मिनट में बिजली कट जाती है, जिसे आने में लगभग आधे घंटे का समय लगता है। ग्रामीण क्षेत्रों का भी हाल बेहाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगे अधिकतर ट्रांसफार्मर दगा दे रहे हैं। बिजली जाते ही लोग गर्मी से बिलबिला उठते हैं। रात में नगर के लगभग दर्जनभर मोहल्लों में बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहा। बुधवार को जिले का अधिकतम पार...