देवरिया, जून 13 -- पथरदेवा, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में तीन दिन में लगातार दो ट्रांसफार्मर फुंक जाने से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली आपूर्ति बंद होने से पूरे गांव में हाहाकार मचा है। बघौचघाट विद्युत उपकेंद्र के तहत एक ही ट्रांसफार्मर से शेख सेमरी और बसडिला मैनुद्दीन गांव को आपूर्ति होती है। दोनों गांवों में करीब सोलह सौ लोग निवास करते हैं। बीते 03 जून को गांव में लगा सौ केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। 07 जून को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया। चौबीस घंटे बाद ही यह ट्रांसफार्मर भी फूंक गया। 10 जून को दोबारा फिर से ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन वो भी बारह घंटे में ही जबाब दे दिया। ट्रांसफार्मर के अभाव में बीते 72 घंटे से दोनों गांवों में आपूर्ति बंद है। ग्राम प्रधान महावीर प्रसाद, बसरे आलम, साजिद अली, कमाल खां, राजनारायण शर्मा, धमेंद्र...