देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान से उपजी भीषण गर्मी में बच्चे तप रहे हैं। मेडिकल कालेज के पीआईसीयू वार्ड में आए दिन बच्चे बीमार होकर दाखिल ले रहे हैं। गर्मी में स्कूल आने जाने के चलते हीट वेब की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। गर्मी के सितम के चलते दोपहर में सड़कें लगभग सूनी हो जा रही हैं। इस तपिश में बच्चे स्कूल जाने और आने को विवश हैं। गर्मी से बचने को बच्चे सिर पर कपड़े रखकर निकल रहे हैं। वहीं कुछ अभिभावक छतरी लेकर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे हैं। इन सबके बावजूद तेज गर्म हवाओं के थपेड़े अंदर तक हिलाकर रख दे रहे हैं। तपिश के चलते अभिभावक भी परेशान हैं। सीसी रोड स्थित एक विद्यालय में पढ़ने वाले शाश्वत के माता पिता गर्मी का रूख देखकर बेहद चिंतित हैं। बच्चा वैन से स्क...