आगरा, मई 17 -- जनपद में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोग रोगों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी व निजी डाक्टरों के यहां डायरिया के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। बुखार व सांस के रोगियों की संख्या में कमी नहीं आई है। जिला अस्पताल में ही दो-दो सौ से अधिक बुखार व सांस के रोगी हर रोज उपचार कराने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में सुबह से ही रोगी पर्चा बनवाने के लिए तीमारदारों की कतारें लगीं। भीषण गर्मी में जरा सी लपरवाही लोगों को बुखार, सांस व डायरिया की चपेट में ले रही है। रोगियों की बढ़ती संख्या का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है। शुक्रवार को को 1235 नए रोगी उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल आए। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि गर्मी की वजह से लोग रोग की चपेट में आ रहे हैं। इनमें बुखार, सांस व डायरिया के रोगी हैं। चिकित्सक रोगियों...