बुलंदशहर, जुलाई 29 -- भीषण गर्मी में ट्रिपिंग, लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज से लोग परेशान हैं। बीती रात्रि थाने के पास ट्रांसफार्मर फूंक गया। इससे मोहल्ला रामनगर व अन्य कॉलोनी में बिजली सप्लाई ठप हो गई। ट्रांसफार्मर फूंकने से कई घंटे बत्ती गुल रही। इससे कॉलोनी वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने रात भर जागकर बिजली सुचारू होने का इंतजार किया। मोहल्ला वासियों ने ट्रांसफार्मर फूंकने की सूचना विद्युतकर्मियों को दी गई। विद्युतकर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर में नई लीड डाली गई। लेकिन लोड डालते ही लीड फूंकने से फिर बिजली ठप हो गई। कॉलोनी वासियों के अनुसार पूरी रात जाकर गुजरी गई। कई घंटे बिजली सप्लाई ठप रहने के कारण बच्चे, बुजुर्ग व घरों में रहने वाली महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटों बिजली ठप रहने के कारण घरों में ल...