औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ नदियों में पानी पूरी तरह सूख चुका है। जिले से होकर बहने वाली ज्यादातर नदियों में पानी नहीं है। इसमें से ज्यादातर बरसाती हैं और पूर्व में अप्रैल महीने तक इनमें पानी हुआ करता था लेकिन वर्तमान में यह सूख चुकी हैं। इसका असर आस-पास के गांव में भी पड़ रहा है। नदियों में पानी खत्म होने से जंगली जानवरों और मवेशियों को चराने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। बटाने नदी, अदरी, बतरे नदी, कररबार नदी, पुनपुन सहित अन्य नदियों में पानी नहीं है। कई नदियां तो फरवरी से पहले ही सूखने लगी थीं और फिलहाल इसमें धूल उड़ रही है। ग्रामीणों की मानें तो नदियों में पानी नहीं होने से आस-पास के इलाके में भी इसका असर होता है। आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ेगी। सुबह नौ बजे के बाद से ही गर्म हवाओं का प्रकोप...