बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। भीषण गर्मी में बिजली की लो वोल्टेज और ट्रिपिंग लोगों को जार-जार रुला रही है। बुखारा रोड और आवास विकास दोनों ही सबस्टेशनों के फीडरों की हालत ज्यादा खस्ता है। लोगों का कहना है कि हर बार करोड़ों रुपए क्षमता वृद्धि पर खर्च होते हैं। इसके बावजूद लोगों को बिजली समस्या से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इन्वर्टर भी जवाब दे जाते हैं। भीषण गर्मी में जहां घंटों-घंटों की अघोषित कटौती से जनता में हाहाकार की स्थिति है, वहीं बिजली आने पर कहीं लो-वोल्टेज के कारण घरों के उपकरण बंद करने पड़ रहे हैं तो कहीं बेतहाशा ट्रिपिंग कूलर-एसी तो क्या पंखें भी नहीं चलने दे रही है। शहर को बिजली आपूर्ति करने वाले बुखारा सबस्टेशन और आवास विकास सबस्टेशन दोनों के ही सभी फीडरों का हाल बेहाल है। अजय कुमार, केके अग्रवाल, राजवीर सिंह आदि के अनुसार शे...