बहराइच, मई 31 -- अस्पताल चौराहा, घंटाघर पीपील तिराहा पर बड़ी समस्या, हाईवे पर रोक के बावजूद अवैध रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा व आटो स्टैंड बहराइच, संवाददाता। आसाम हाईवे से लेकर शहर के तिकोनी बाग पुलिस चौकी तक आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जाम की भीषण समस्या से शहर जूझ रहा है। शनिवार को दिन भर जाम में लोगों को पसीना छूटा। आसाम हाईवे के मल्हीपुर चौराहे, भिनगा चौराहे, सिंघापरासी के कैलाश होटल, हुजूरपुर रोड चौराहे आदि जगहो पर अवैध ई रिक्शा स्टैंड जैसे हालात रहे। अस्पताल के सामने भीषण समस्या रही। शहर में दरगाह थाने के ओवरब्रिज के पार छावनी चौराहे, डिगिहा तिराहा, मेडिकल कॉलेज रोड, चांदपुरा चौराहे से झिंगहा स्थित नानपारा बस स्टैंड, रामगांव बस स्टैंड के पास, तिकोनी बाग पुलिस चौकी के आसपास ई रिक्शा व आटो स्टैंड जैसे हालात बन गए हैं। यातायात पुलिस...