बागपत, मई 16 -- लगातार बढ़ती जा रही गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण बिजली केबल भी धधक रही है। ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण विद्युत कटौती भी बढ़ रही है। जिले में पड़ रही तेज गर्मी ने इंसान का दम फुला दिया है पिछले कई दिनों से पारा लगातार 40 के आसपास टिका हुआ है जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है। इतना ही नहीं बढ़ते तापमान ने बिजली कम्पनी के लिए मुसीबत पैदा कर रखी है। तापमान के चलते लाइनें आपस में टकरा रही है, बिजली की केबल जल रही है और ट्रांसफार्मर्स दम तोड़ रहे हैं जिस कारण उनमें आग लग रही है। गर्मी पूर्व मेंटेनेंस भी किया गया है। शहर भर की केबल, विद्युत लाइन बदली गई है। इसके बावजूद बिजली की लाइनें दम तोड़ने लगी हैं और उनमें फ़ॉल्ट आने लगे हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। गर्मी का कहर ट्रांसफार्मर और केबल पर भी टूट रहा है। गर्मी की वजह से ही ...