गोड्डा, अप्रैल 27 -- गोड्डा। गोड्डा में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। शनिवार को इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह 8:00 बजे से ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। आमतौर पर शनिवार को साप्ताहिक हाट के चलते गोड्डा की सड़कों पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है। लेकिन इस भीषण गर्मी ने बाजार को वीरान कर दिया। सड़कों पर सन्नाटा स पसरा रहा और आवश्यक कार्य के वजह से ही लोग अपने घरों से बाहर निकले । लोग सिर पर कपड़ा या छाता लेकर ही घर से निकले, ताकि धूप से कुछ राहत मिल सके। तेज गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण प्यास ने लोगों को...