मधेपुरा, मई 31 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र। सदर अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को इलाज कराने को मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के पहले शिफ्ट मे जनरल कक्ष में इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीजों की भीड़ लग गई। ओपीडी के जनरल कक्ष में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारियों से पीड़ित पाए गए। ओपीडी के शिशु रोग कक्ष में परिजन अपने छोटे छोटे बच्चें को लेकर इलाज कराने कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते नजर आए। ओपीडी के शिशु रोग कक्ष में चिकित्सक मरीजों से घिरे नजर आए। ओपीडी के पहले शिफ्ट में शिशु रोग कक्ष में ज्यादातर मरीज कफ कोल्ड से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चें खुजली, लूज मोशन से पीड़ित हो रहें हैं। ओपीडी के शिशु रोग कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ. श्याम नंदन सिंह ने बताया कि ज्यादातर बच्चे कफ कोल्ड से पीड़ित पाए गए हैं। फेफड़े में इन्फेक्शन के कारण बच...