बागपत, मई 5 -- बागपत। भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की लापरवाही ने रविवार को शहरवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। मुगलपुरा, कोर्ट रोड, राष्ट्र वंदना चौक, शौकत मार्किट, सर्राफा बाजार, माता कालोनी और गायत्री पुरम सहित कई इलाकों में दो घंटे की घोषित कटौती के बजाय छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। दोपहर 2 बजे बिजली गुल हुई और शाम तक लोगों को राहत नहीं मिली। भीषण गर्मी में लोग बेहाल होते रहे। दुकानदारों से लेकर आमजन तक सभी परेशान दिखे। शौकत मार्किट और सर्राफा बाजार में व्यापार प्रभावित हुआ तो वहीं रिहायशी इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल डोगरा ने विभाग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली कटौती की पूर्व सूचना दो घंटे की दी गई थी, लेकिन आपूर्ति छह घंटे तक बह...