सुपौल, मई 12 -- त्रिवेणीगंज। भीषण गर्मी में बार-बार बिजली कटौती होने के कारण लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। लोड बढ़ने के कारण कभी शॉर्ट-सर्किट तो कभी अन्य कारणों के कारण बिजली गुल हो रही है। अधिकतर दिन के समय बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है। शाम के वक्त के साथ रात में भी बिजली कटने से लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण पंखे की हवा भी लोगों को सही से नहीं मिल पाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...