अमरोहा, मई 22 -- बुधवार को साप्ताहिक बाजार के चलते नगर के खाद गुर्जर चौराहे पर फिर जाम लग गया। भीषण गर्मी में करीब दो घंटे तक लगे जाम में वाहनों में बैठे लोग पसीना-पसीना हो गए। राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। रेलवे स्टेशन से लेकर खाद गुर्जर चौराहे होते हुए थाना चौराहे तक दोनों और सड़क किनारे फड़, ठेले व अस्थायी दुकानें लगती हैं। शहर के संग आसपास के गांव के लोग भी साप्ताहिक बाजार में सब्जी व अन्य सामान की खरीदारी करने आते हैं, जिसके चलते आम दिनों की अपेक्षा बुधवार को नगर में काफी भीड़ रहती है। बुधवार दोपहर वाहनों की रेलमपेल में खाद गुर्जर चौराहे पर फिर जाम लग गया। करीब दो घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि फड़, ठेले व ई रिक्शा आदि सड़क किनारे खड़े होने के चलते जाम के हा...