कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में बिजली की किल्लत इन दिनों एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जिले के लोगों को 24 घंटे में महज 15 से 17 घंटे ही बिजली मिल रही है। बिजली विभाग कोडरमा के अभियंता रंधीर सिंह का कहना है कि कोडरमा को हाल के दिनों में काफी कम बिजली मिल रही है। इसके कारण आपूर्ति बाधित है। उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले को रोजाना 88 से 92 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है। मगर अभी जिले को मात्र 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा लो वोल्टेज और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दिन में कई बार बिजली जाने से परीक्षा और गर्मी के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। कई इलाकों में वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे, कूलर और मोटर सही से नहीं चलते। इससे विद्यार्थियों और छोटे व्यापारियों को भारी परेशानी हो रह...