बुलंदशहर, जून 13 -- भीषण गर्मी में जहां घंटों-घंटों की अघोषित कटौती से जनता में हाहाकार की स्थिति है, वहीं बिजली आने पर कहीं लो-वोल्टेज के कारण घरों के उपकरण बंद करने पड़ रहे हैं तो कहीं ट्रिपिंग कूलर-एसी तो क्या पंखें भी नहीं चलने दे रही है। शहर से देहात क्षेत्रों तक सभी फीडरों का हाल-बेहाल है। गर्मी में बिजली कटौती और ट्रिपिंग के कारण उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। प्रचंड गर्मी में बिजली की बार-बार ट्रिपिंग ने जनपदवासियों को परेशान कर रखा है। पिछले कई दिनों से दिन-रात बिजली परेशान कर रही है। गर्मी में बिजली की डिमांड बढ़ने से जहां फाल्ट बढ़ गए हैं। वहीं ट्रिपिंग और लो-बोल्टेज के कारण गर्मी में पंखा काम नहीं कर रहा। जिन घरों में बच्चे हैं, वहां समस्या और बढ़ जा रही है। पावर कॉरपोरेशन के अफसर बेहतर सप्लाई के दावे कर रहे हैं, लेकिन सप्...