विकासनगर, मई 19 -- भीषण गर्मी और लू का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। गर्मी में उल्टी-दस्त के साथ लिवर और त्वचा के मरीजों की भी अस्पतालों में इलाज को लाइन लग रही है। बीते तीन दिनों से भीषण गर्मी के साथ तेज गर्म हवाएं और और लू ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। गर्मी लगने से सबसे ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। उप जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उल्टी-दस्त के मरीजों की अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही है। सोमवार को उप जिला अस्पताल की ओपीडी में 675 मरीज पहुंचे। डॉ. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि उनकी ओपीडी में 103 मरीज डायरिया से पीड़ित होकर पहुंचे। सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि सोमवार को उल्टी, दस्त और गर्मी से होने वाली अन्य बीमारी के मरीजों की संख्या 310 थी। बताया कि गर्मी बढ़ने पर हर साल उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ना आ...