बांका, जून 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी से आम लोग त्रस्त हैं, लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं रेफरल अस्पताल में गर्मी से बचाव के लिए सभी साधन उपलब्ध रहने के बावजूद मरीज एवं डॉक्टर परेशान हैं। अस्पताल के वार्ड, प्रसव कक्ष, डॉक्टर्स रूम एवं ओपीडी में एसी की सुविधा तो है लेकिन इनमें से अधिकांश खराब पड़े हुए हैं। इससे अस्पताल में भर्ती मरीज एवं डॉक्टरों को काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल में भर्ती पवई गांव की रूबी देवी, बैदाडीह गांव की खुशबू देवी, सुल्तानपुर की साइना परवीन, इस्लामपुर की बीबी शहजादी आदि ने बताया कि एसी खराब होने के कारण आग उगलती गर्मी में उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां गर्मी से बचाव के लिए पंखे लगे हैं लेकिन उससे गर्म हवा नि...