भभुआ, मई 25 -- पेज चार की खबर भीषण गर्मी में अपने पशुओं को बचाए पशुपालक पशुओं को बांधे छाया में एवं दिन में कम से कम दो बार उन्हें नहलावे लू लगने के लक्षण मिलने पर ग्लूकोज का घोल देना है अनिवार्य भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। कभी-कभी मौसम सामान्य हो जा रहा है। लेकिन इसके बाद निकल रही तीखी धूप काफी नुकसानदायक हो रही है। गर्मी लगने के बाद इंसान तो कहीं छाए की तलाश कर लेता है। लेकिन पशु बेहतर छाए की तलाश नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पशुओं की तबीयत खराब हो जाती है। इन दिनो कई पशुपालकों की ओर से उनके पशुओं को बुखार आदि होने की बातें कही जा रही है। कई पशुपालक अपने दुधारू मवेशियों के दूध कम देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में पशुपालन विभाग ने जिले के पशुपालकों को अपने मवेशियों की अच्छी तरह से देखभाल करने की बात कही है। पशुपालन विभ...