मैनपुरी, जून 9 -- भीषण गर्मी में लोगों का पाचन बिगड़ गया है। उल्टी, दस्त और पेटदर्द के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल में कुल 1100 मरीजों में से 600 मरीज उल्टी, दस्त और पेट में दर्द लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें उपचार देकर शाम का भोजन कम करने और ताजा भोजन करने की सलाह दी है। इसके अलावा मरीजों और लोगों को ओआरएस का घोल पीने की सलाह दी जा रही है। रविवार की रात विभिन्न बीमारियों से एक अधेड़ सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। भोगांव क्षेत्र के ग्राम गिंगोरा निवासी 70 वर्षीय अनार सिंह की तबियत रविवार की रात बिगड़ गई। उनका बीपी लो हो गया था। परिजन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह 70 वर्षीय धनदेवी पत्नी राधेश्याम निवासी सुल्तानगंज को सांस लेने में तकलीफ होने पर ...