गंगापार, मई 18 -- बीते सप्ताहभर से विद्युत उपकेंद्र करछना से संचालित दर्जनों गांवों में अधाधुंध बिजली कटौती और ट्रिपिंग के चलते लोग गर्मी से बेहाल हैं। करछना समेत हिंदूपुर, फत्तेपुर, करेहा, पचदेवरा, बरदहा, पुरैनी, महोरी, भरहा, मोगलहा सहित दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ती पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। मुश्किल से 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। लोगों का कहना था कि दिन और रात में कई बार ट्रिपिंग के चलते उमस भरी गर्मी में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। साथ ही व्यवसाइयों को बराबर बिजली न मिलने से गर्मी में पेय पदार्थी की डिमांड बढ़ने के बावजूद नहीं दे पा रहे हैं। जिससे उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। लोग जनरेटर आदि चलवाकर किसी तरह जरूरी काम को करने के लिए विवश हो रहें है। उधर विभागीय अधिकारी भीषण गर्मी में अधिक लोड बढने होने...