रामपुर, जून 15 -- भीषण गर्मी के साथ ही अंधाधुंध बिजली कटौती ने शहर से लेकर देहात तक लोगों को बेहाल कर रखा है। दिनों रात प्रत्येक घंटे में बिजली ट्रिपिंग ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। जिले में इस समय तापमान अपनी चरम सीमा पर है। तापमान 39 डिग्री होने से जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं । वहीं लाइट की बेतहाशा कटौती ने हाहाकार मचा दिया है। जिले में देहात से लेकर शहर तक हर तरफ पांच से छह घंटे बिजली गायब हो रही है। बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। भीषण गर्मी में अनियमित लाइट कटौती ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। घर के बाहर धूप की तपन और घर के अंदर लाइट न होने से लोग परेशान हैं। जिस कारण बच्चों व महिलाओं को अधिक समस्या हो रही है। लोगों को जागकर रात बितानी पड़ रही है। लोग...