नई दिल्ली, जून 2 -- पेयजल संकट की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पत्र के माध्यम से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी आजतक लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। सोमवार को हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले हाथरस' की टीम ने शहर के अलीगढ़ रोड पर पहुंचकर लोगों से संवाद कर पेयजल संकट की समस्या को लेकर उनका दर्द साझा किया। हर घर तक आरओ का शुद्ध और स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी शहर के कई इलाकों में आज भी पेयजल संकट की समस्या बनी हुई है। ऐसा ही कुछ हाल शहर के पॉश इलाका के कहे जाने वाले अलीगढ़ रोड का बना हुआ है। यहां के बाशिंदों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अलीगढ़ रोड से प्...