बोकारो, मई 15 -- जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों के दौरान लोगो को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 10 बजे ही हीटवेव का बहना शुरु हो गया। जबकि गुरूवार को तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होगी। जिससे गर्मी में और अधिक इजाफा होगा। मौसम विभाग ने बताया कि गुरूवार व शुक्रवार को बारिश होने का भी अनुमान है। अगर बारिश होती है तो तापमान में गिरवट होगी, जिससे लोगो को तेज गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। दूसरी ओर गर्मी बढ़ने कई स्थानों पर पानी की समस्या भी बढ़ी है। सेक्टर से सटे क्षेत्रो में लोग पानी के लिए कतारबद्ध खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को कोऑपरेटिव कॉलोनी में यह नजारा देखने को मिला। जहां लोगो की सुविधा के लिए पा...