आगरा, मई 16 -- जनपद में मई माह के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है। इसकी वजह से लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। दिनभर तन बदन को झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से लोग परेशान दिखाई दिए। गर्मी के साथ ही अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक मरीजों को उपचार के साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं। जनपद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा। तापमान अधिक रहने की वजह से भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा सा दिखाई दिया। हर कोई घर से बाहर निकलने के लिए सूरज के ढलने का इंतजार करते दिखाई दिया और घर में ही रहकर गर्मी से बचाव के जतन किए। चिकित्सकों की मानें तो गर्मी की वजह से मौसमी बीमारियां भी चपेट में ले रही हैं। गुरुवार को जिल...