बुलंदशहर, मई 28 -- गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। तेज धूप और उमस के चलते जनजीवन बेहाल हो गया है। मंगलवार को फिर गर्मी से लोग पसीना-पसीना हो गए। सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। बारिश की संभावना बनी। दोपहर के समय चटक धूप और गर्मी ने परेशान किया। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह तक धूप-छांव का मौसम बना रहने की संभावना है। बारिश होने की उम्मीद है। मौसम में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी आसमान में बादल छा रहे हैं तो कभी बारिश से मौसम सुहाना हो रहा है। अब मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। धूप-छांव का मौसम बना रहा। दोपहर के समय सूर्यदेव के तल्ख तेवर और उमस से लोग पसीनों में भीगे रहे। तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। गर्मी...