नोएडा, जून 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में भीषण गर्मी के साथ लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। बगैर बिजली के उमस में लोगों को तमाम तरह की परेशानियों के साथ पसीना भी निकल रहा है। कुछ सेक्टरों में थोड़ी-थोड़ी देर में कटौती होने की वजह से उपभोक्ताओं का रोष विद्युत निगम के प्रति बढ़ता जा रहा है। शहर में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली लाइनों में फॉल्ट के साथ ट्रांसफार्मरों के फ्यूज भी उड़ रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-71 साईं अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए महासचिव ब्रजेश गुर्जर ने बताया कि सोसाइटी में गुरुवार सुबह चार बजे से बत्ती गुल रही है। क्षेत्र के जेई और एसडीओ को शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि गर्मी शुरू होने से पहले निर्बा...