शामली, अप्रैल 10 -- गर्मी बढ़ने के साथ ही गांवों में पानी की खपत भी बढ़ गई है। लेकिन सरकारी हैंडपंप खराब होने व दूषित पानी देने से लोगों को शुद्ध पानी के लाले पड़े हुए हैं। गर्मी के समय भी इसे ठीक नहीं कराया गया है। जिससे लोगों को पानी के दूषित होने पर कई समस्यों का सामना करना पड़ सकता है। नगर पालिक परिषद के 25 वार्ड की 50 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुछ वर्ष पहले तक सरकारी हैंडपंप लगाया गया था। जिसमें से अधिकांश खराब हो चुके हैं या दूषित जल दे रहे हैं। हैंडपंप रिबोर कराने और मरम्मत कराने का अधिकार पालिका को है। लेकिन इसे अधिकांश को केवल कागजों में दुरूस्त करा दिया जाता है। कुछ माह पहले मोहल्ला शेखजादगान, खैल, रायजादगान, समेत कई मोहल्ले में बिना मरम्मत व रिबोर कराए गए। कुछ दिन बाद ही सभी हैंडपंप जवाब दे गए। लेकिन अब भी इ...