नई दिल्ली, जून 12 -- भीषण गर्मी के बीच लखनऊ शहर में रिकॉर्ड तोड़ मांग के बीच बिजली उपकरण दम तोड़ रहे हैं, जिसके कारण घंटों आपूर्ति बाधित हो रही है। उपभोक्ताओं को रात भर जाग कर गुजारना पड़ रहा है। बिजली अव्यवस्था से आजिज आकर आधी रात के बाद फैजुल्लागंज और शृंगार नगर में उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। आलमनगर न्यू उपकेंद्र का घेराव किया। शहर के डेढ़ सौ से अधिक मोहल्ले और कॉलोनियों में रात में बिजली गुल रही। छह लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। फैजुल्लागंज चतुर्थ में चार-पांच दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। 24 घंटे में यहां के लोगों को 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। रोज रात को घंटों कटौती से लोगों का सोना मुहाल हो गया है। मंगलवार रात 11 बजे कटी बिजली जब तीन बजे तक नहीं आई तो आक्रोशित उपभोक्ता उपकेंद्र पर पहुंच गए...