नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज तूफान और बारिश की आशंका जातई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 अप्रैल से 2 मई के बीच तीन दिन ऐसे हैं जब तूफान और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। लेकिन मौसम में आ रहे इस बदलाव का कारण क्या है। दिल्ली में कभी भीषण गर्मी और तो कभी तेज हवा और बारिश की स्थिति क्यों बन रही है। इसका जवाब है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस। दरअसल पहाड़ी इलाकों में 24 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्बर्स ऐक्टिव हुआ है और इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आस-पास के इलाकों जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम में आए बदलाव ...