रांची, अप्रैल 24 -- झारखंड सरकार ने प्रदेश में गर्मी के बढ़ते तेवर को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदलने की घोषणा की है। सरकार से जुड़े अधिकारी ने बताया कि किंडरगार्टन से कक्षा 8 तक के छात्र सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक स्कूल जाएंगे, जबकि बड़ी कक्षाओं के छात्र दोपहर 12 बजे तक पढ़ाई करेंगे। नया समय 26 अप्रैल से अगली सूचना तक लागू रहेगा। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार,"राज्य में गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी तरह के सरकारी,गैर-सरकारी सहायता प्राप्त,गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूल, और सभी निजी स्कूलों में केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अगली सूचना तक चलेंगी।" झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है और डाल्टनगंज में तापमा...