हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। उपनगरी ज्वालापुर में भीषण गर्मी में लोग ट्रैफिक जाम में फंस कर परेशान रहे। दोपहर के समय रेल चौकी ज्वालापुर से इंटर कॉलेज ज्वालापुर तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान रेलवे अंडरपास से गुजरने वाले लोगों को भी बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची चेतक पुलिस ने सड़क पर जाम खुलवाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। मंगलवार को धर्मनगरी में लोग गर्मी के प्रकोप से परेशान रहे। पिछले चार दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। आईआईटी कृषि मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन में गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। उधर भीषण गर्मी के साथ ज्वालापुर में जाम लोगों के पसीने नि...