रायपुर, अप्रैल 23 -- छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां जोरदार गर्मी पड़ रही है, वहीं कुछ स्थानों पर मौसम की मेहरबानी भी देखने को मिल रही है और हल्की बारिश भी हुई है। इस दौरान पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रायपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम 20.7 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ग्रीष्म लहर की गतिविधि रही। अगले 3 दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग तथा रायपुर जिले के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है। प्रदेश के बस्तर, बिलासपुर तथा दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य, सरगुजा संभाग में सामान्य से कम तथा रायपुर संभाग में सामान्...