अमरोहा, मई 15 -- बुधवार को साप्ताहिक बाजार के चलते नगर के खाद गूजर चौराहे पर जाम लग गया। तेज धूप में कार समेत छोटे वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल नगर में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। रेलवे स्टेशन के नजदीक से लेकर खाद गूजर चौराहा होते हुए थाना चौराहे तक दोनों ओर सड़क किनारे फड़, ठेले व अस्थायी दुकान लगती हैं। शहर के संग आसपास गांव के लोग भी साप्ताहिक बाजार में सब्जी व अन्य सामान की खरीदारी करने आते हैं, जिसके चलते आम दिनों की अपेक्षा नगर में काफी भीड़ रहती है। बुधवार दोपहर वाहनों की रेलमपेल में खाद गूजर चौराहे पर जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक कार, ई-रिक्शा आदि छोटे वाहन जाम में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा बेतरतीब तरीके से खड़ी करने के चलते जाम के हालात बने। पुलिस तैनात न हो...