बांका, मई 15 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इधर भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूलों में कक्षाओं को सुबह 11 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश से खासकर स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी। गर्मी के कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह सात बजे से ही तेज धूप से लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। भीषण गर्मी और धूप के साथ गर्म हवाओं के चलने से जनजीवन और पशु-पक्षी बेहाल हो गये हैं। धूप की वजह से पछुआ हवा ऐसे चल रही है जैसे आग की लपटें आ रही हों। घर से निकलते ही लोगों के चेहरे झुलसने लगे हैं। गर्मी की वजह से जनमानस के साथ पशु-पक्षी भी दिन में पेड़ों की छांव में नजर आ रहे हैं। इन दिनों...