कौशाम्बी, मई 18 -- पिछले दिनों के मुकाबले शनिवार को पारा 3.5 डिग्री लुढ़ककर 43 डिग्री के आसपास पहुंच गया। बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलती दिखाई दी। पूरे दिन लू के थपेड़ों से लोग बेहाल नजर आए। आमजन से लेकर जीव-जंतु छांव की तलाश करते रहे। जिसे जहां जगह मिली वहीं सुस्ताने लगा। तीखी धूप के कारण दोपहर में सड़क पर सन्नाटा पसर गया। शनिवार को चिलचिलाती धूप में हवा चली। गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट जरूर दर्ज की गई। हवाओं की देन थी कि पारा 43 डिग्री के करीब पहुंच गया। बावजूद गर्मी और उमस से कहीं राहत नहीं थी। कूलर-पंखे भी राहत देने में असमर्थ दिखे। वहीं जहां बिजली ने दगा दिया लोगों की हालत खराब हो गई। लोग पूरे दिन उपकेंद्र में फोन कर बिजली कब आएगी पूछते रहे। लोगों ने नाराजगी ज...