जमुई, मई 20 -- अलीगंज, निज सवांददातालगातार पड़ रहे भीषण गर्मी व लू की चपेट से आम जन परेशान है। दिन तो किसी तरह कट जाती है रात में भी लोगो को गर्मी वजह से रतजग्गा करना पड़ता है। गर्मी के कहर का असर अब दुधारू गाय-भैस मवेशियों पर भी पड़ रहा है। पशुओं में तेजी से दूध में कमी आ रही है। सामान्य मौसम में जो पशु 12-15 लीटर दूध देती थी गर्मी की वजह से घटकर 7 से आठ लीटर तक आ गई, चारा-पानी, खल्ली चुंन्नी में तो खर्च उतना ही आ रहा है। पशुपालक अपने स्तर से दूध बचाने की हर विधा आजमा चुके, लेकिन मौसम की प्रतिकूलता के कारण दूध उत्पादन में लगातर गिरावट आ रही है, जिससे पशुपालक किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि हम अपने गाय भैस को दोनो टाइम धोते है, हरा चारा देते है, फिर भी पशु गाय-भैस दूध नही दे रही है। कुछ किसान दुध में लगातार आ रही गिरावट से इस व्यवसाय ...