नई दिल्ली, जून 11 -- राजस्थान में बीते चार दिनों से गर्मी का असर तेज हो रहा है, जिससे दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने से हीटवेव, तीव्र हीटवेव और ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहेगा। हालांकि, राहत की खबर यह है कि 17 जून से मूसलाधार बारिश शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। हीटवेव अलर्ट: गंगानगर, हनुमानगढ़ में 48 डिग्री तक पारा आगामी 4-5 दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं हीटवेव और ऊष्णरात्रि ...