एटा, मई 17 -- संपूर्ण समाधान दिवस में भी भीषण गर्मी का असर दिखाई दिया। तहसील सदर में डीएम प्रेम रंजन सिंह की मौजूदगी में सिर्फ 28 फरियादी ही पहुंचे। इसमें से सात का मौके पर निस्तारण कराया गया। शनिवार को तहसील एटा सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। जलेसर में एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जन समस्याओं को सुना। 14 प्रार्थना पत्रों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। अलीगंज तहसील में एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश की अध्यक्षता एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुन...