अमरोहा, जून 13 -- शुक्रवार को भी उमसभरी गर्मी से निजात नहीं मिली है। सुबह से ही गर्मी के तेवर तल्ख बने हुए हैं। गर्मी के चलते लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। गर्मी के आगे पंखे, कूलर की हवा भी बेअसर हो गई है। लोगों के जीवन और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। भीषण गर्मी में लोग शाम तक घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दोपहर होते ही शहर से लेकर गांव की गलियों और बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आता है। खेती-बाड़ी से लेकर कामकाज पर गर्मी का असर पड़ रहा है। हालांकि शुक्रवार से मौसम की कुछ चाल बदली नजर आ रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। फिलहाल हवा शांत होने के कारण गर्मी ने आबादी का पसीना निकाल दिया है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...