लातेहार, जून 15 -- बेतला, प्रतिनिधि । उमसभरी गर्मी के इस मौसम में एक तो बिजली की कम और अनिश्चित आपूर्ति,दूसरे में पावरकट और लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इसबारे में बेतला के मो नौशाद, फिरोज अंसारी,फैज अहमद,मोबिन अंसारी,साबिर हुसैन,बहाउद्दीन अंसारी,अब्दुल करीम,मोहिबुद्दीन समेत कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि लो-वोल्टेज की वजह से गर्मी से बचाव के लिए घर के विद्युत उपकरण एसी,कूलर,फ्रिज,टीवी, पंखे आदि बेकार साबित हैं। क्योंकि लो-वोल्टेज होने से पानी के लिए न तो ठीक से मोटर चल पा रहा है और न ही एसी,कूलर,फ्रिज,पंखे आदि उपकरण।हाल यह है कि लो-वोल्टेज से पेयजल, स्वास्थ्य सिंचाई, डीजिटल आदि सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं।इसबारे में कनीय विद्युत अभियंता विकास कुमार ने कहा कि वर्षों पुराने विद्युत ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों ...