धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद। गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। गर्मी ने दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया है। 41 डिग्री अधिकतम तापमान के बीच धनबाद में लू चल रही है। भीषण गर्मी से राहत के लिए चार दिनों का इंतजार करना होगा। 26-27 अप्रैल को धनबाद में बारिश की संभावना है। 27 अप्रैल को पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभावना है। गर्मी का असर ऐसा है कि लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। जो निकल रहे हैं वह चेहरे को ढककर ही निकल रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है। अगले दो दिनों में तापमान बढ़ेगा और 42 डिग्री तक पहुंचेगा। गर्मी का असर सड़क से लेकर बाजार तक में दिख रहा है। बाजार में चहल पहल घट गई है। सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है। गर्मी ऐसी है कि लोग इसकी चपेट में आकर बीमार भी पड़ रहे हैं। लू लगने वाले मरीज अस्पताल प...